PMKVY 4.0 Online Registration- हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगार युवाओं के हित के लिए फ्री ट्रेंनिंग कोर्स के साथ ₹8000 का लाभ भी प्रदान कर रहे है। भारत के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बहुत अच्छी खबर है। इस प्रोग्राम को प्रधानमंत्री कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत चलाए जा रहा है। जिसका Online Registration होना शुरू हो गया हैं।
यदि आप भी एक बेरोजगार युवा है और आपको भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PMKVY 4.0 Online Registration कर लेना चाहिए। इस आवेदन से आपको भविष्य में कई सारे फायदे प्राप्त होंगे।
बेरोजगार युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग और ₹8000
बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का ऑनलाइल PMKVY 4.0 Online Registration चौथे चरण पर चल रहा है। इसमें ₹8000 की सहायता के साथ-साथ फ्री में कौशल विकास की ट्रेनिंग का certificate भी प्रदान किया जाता है।
इस योजना के तहत युवाओं को 40 से ज्यादा तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग और प्रशिक्षण का certificate मिलेगा। उदाहरण के रूप में Construction, Electronics & Hardware, Furniture & Processing, Fittings & Handicrafts, Jewelery Work & Technology से जुड़े बहुत से ऐसे काम की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के तहत आप अपने पसंद के अनुसार काम को भी चयन कर सकते हैं और उसका प्रशिक्षण लेकर certificate भी प्राप्त कर सकते हैं ।साथ ही आपको ₹8000 की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Certificate Training कितने दिन का होता है
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 3 महीने से 6 महीने और 1 साल का प्रशिक्षण के लिए Registration कराया जाएगा। जब युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा तब प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का certificate युवाओं को प्रदान किया जाएगा। certificate प्राप्त युवा इस certificate की सहायता से किसी भी प्राइवेट क्षेत्र में जाकर नौकरी के लिए Registration कर सकते हैं।
प्रमाण पत्र के लाभ (Benefits of Certificate)
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में Free Registrationमें मुफ्त प्रमाण और फ्री प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के तहत युवाओं को ₹8000 का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
- नए बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए PMKVY 4.0 Online Registration शुरू किया जा रहा है।
- certificate की सहायता से युवाओं को किसी भी प्राइवेट क्षेत्र में आसानी से नौकरी मिल जाएगी ।
- certificate प्राप्त युवाओं को नौकरी मिलने से हमारे देश की बेरोजगारी काफी हद तक कम होगी।
Registration करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का Registration करने के लिए Required Documents नीचे दिए है-
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 3 महीने के भीतर खींचे गए 6 पासपोर्ट साइज फोटो
- हाई स्कूल का सर्टिफिकेट
- अंतिम पढ़ाई का कोई एक सर्टिफिकेट
- कुछ कोर्सों के लिए कक्षा आठवीं के भी certificate मांगे जाते हैं
PMKVY में Online आवेदन कैसे करें
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में Registration करने के लिए Official Website पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा जहां पर Registration के विकल्प पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
- यहां आपको अपना पता मोबाइल नंबर और योग्यता के अनुसार कुछ जानकारी पूछ जाएंगे जिसे सही-सही भरना है।
- इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देने हैं। इसके बाद आपका Registration हो जायेगा जिसका एक प्रिंट आउट अपने रख लें।
मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
PMKVY 4.0 Online Registration | Click Here |
Read More:
- PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: सरकार देगी 50 लाख रूपये तक का लोन (प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना)
- Haryana Bhulekh:हरियाणा जमाबंदी नकल/ खेसरा/ खतौनी /नक्शा यहाँ से देखे और डाउनलोड करे
- LNMU Part 1 Result 2024 घोषित (Session 2023-27) B.A, B.Sc, B.Com का रिजल्ट जारी , ऐसे करे चेक
- BRABU Part 1 Result 2024 घोषित BA BSc BCom Link, Check करें UG 1st Year Results 2023-27
- MP Bhulekh – मध्यप्रदेश भूलेख, खसरा / खतौनी B1, भू-नक्शा देखें
- Haryana Ration Card Download : राशन कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 2 मिंट में
- Rajasthan Aapki Beti Yojana 2024: 2,500 रूपये तक की मिल रही Free सहायता, Online Apply
- Passport Online Form 2024 | Normal or Tatkaal
- Ladli Behna Yojana MP 2024: New List, क़िस्त कैसे चेक करें, पावती कैसे डाउनलोड करें, वेबसाइट कौन सी है
- UP Bhulekh : यूपी भूलेख, खसरा / खतौनी / जमीन का नक्शा यहाँ से देखे
- Land Record Jharkhand : झारखंड जमाबंदी खाता/ खेसरा/ खतौनी /नक्शा यहाँ से देखे और डाउनलोड करे
- Bihar Poultry Farm Yojana 2024- मुर्गी फार्म Yojana Online Apply 2024, Benefits, Eligibility, Apply Started
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2024 | सरकार दे रही है सभी महिलाओं को 6000 से लेकर 11000 रूपये की लाभ ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन