---Advertisement---

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2024। Mukhyamantri Rajshri Yojana। राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए

By Bharat Job Result

Published On:

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2024। Mukhyamantri Rajshri Yojana। राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए
---Advertisement---

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2024। Mukhyamantri Rajshri Yojana। राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में की गयी थी। इस योजना में राजस्थान की बालिकाओं को जन्म से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढाई हेतु 50,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने तथा उनके स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने का एक प्रयास है। इस योजना के अन्तर्गत दिनांक 1 जून 2016 या इसके बाद राज्य के राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में जीवित बालिका के जन्म से 12th तक की पढाई तक 50000/- रुपए की आर्थिक सहायता 6 असमान किस्तों में दी जाएगी।

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024-Overviews

योजना का नाम  Mukhyamantri Rajshri Yojana
शुरू की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित  विभाग  महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी  राज्य की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना
सहायता राशि50 हजार रुपए 6 के  किस्तों में  
राज्य  राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://evaluation.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री राजश्री योजना मे 50000/- रुपए की किस्तों का विवरण

  1. पहली क़िस्त 2500/- रूपये की होगी जो बालिका के जन्म पर दी जाएगी। यह राशि जननी सुरक्षा योजना के अतंर्गत देय राशि के अतिरिक्त है।
  2. दूसरी क़िस्त भी 2500/-रूपये की है जो बालिका के प्रथम जन्म दिवस पर सभी आवश्यक टीके लगवाने पर दी जाएगी।
  3. तीसरी क़िस्त 4000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाएगी।
  4. चौथी क़िस्त 5000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।
  5. पांचवी क़िस्त 11000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।
  6. छठी क़िस्त 25000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विधालय में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर प्रदान की जाएगी।

ध्यान दे : यहाँ यह ध्यान रखना जरूरी है की समस्त राशि बालिका के नाम पर ही प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लाभ / Benefits

  1. Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ केवल राजस्थान के नागरिको को मिलेगा।
  2. 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  3. यह समस्त राशि 6 असमान किस्तों में बालिकाओं को प्रदान की जाएगी। इसकी पहली क़िस्त बालिका के जन्म पर ही दी जाएगी।
  4. सभी प्रथम किस्त प्राप्त बालिकाओं को समेकित बाल विकास सेवा के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा।
  5. यदि एक या दो किस्त का लाभ प्राप्त बालिका की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में अगली जन्म लेने वाली बालिका लाभ की पात्र होगी।
  6. इससे संस्थागत प्रसव को भी बढ़ावा मिलेगा।
  7. इससे बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायता मिलेगी तथा एक ऐसा परिवेश विकसित होगा जहाँ लड़कियों के जन्म पर खुशियाँ मनाई जाएँगी।
  8. यह योजना बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाएगी, परिणामस्वरूप घटते लिंगानुपात में सुधार होगा।
  9. इसके माध्यम से बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार तथा उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. वह सभी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या फिर इसके पश्चात हुआ है, इस योजना के लिए पात्र हैं
  3. लाभार्थी के माता पिता के पास आधार अथवा भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
  4. बालिका का जन्म या तो राज्य के राजकीय अस्पताल में होना चाहिए या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में।
  5. पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (JSY) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो।
  6. प्रथम दो किस्तों के अतिरिक्त अन्य किस्तों का लाभ केवल उन्हीं बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा जिनके परिवार में जीवित संतानों की संख्या 2 से अधिक नहीं होगी।
  7. बालिका की शिक्षा भी राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. माता-पिता का आधार कार्ड।
  2. माता-पिता के जीवित न होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र।
  3. बालिका का आधार कार्ड।
  4. माता-पिता का भामाशाह कार्ड।
  5. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  6. मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड।
  7. ममता कार्ड या (PCTS ID)।
  8. विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र।
  9. दो जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र।
  10. 12वीं कक्षा की अंक तालिका।
  11. मोबाइल नंबर।
  12. ईमेल आईडी।
  13. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

Important Link

Mukhyamantri Rajshri Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana Download PDF FormCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply OnlineCLICK HERE
Jan Soochna PortalCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Read More:

Mukhyamantri Rajshri Yojana FAQs

मुख्यमंत्री राजश्री योजना किस राज्य में संचालित किया जा रहा है?

Mukhyamantri Rajshri Yojana को राजस्थान राज्य में संचालित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ किसे मिलेगा?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ राजस्थान की बालिकाओं को मिलेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कितने रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी?

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी।

Mukhyamantri Rajshri Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Mukhyamantri Rajshri Yojana का हेल्पलाइन नंबर 18001806127 हैं। इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर आप इस योजना के बारे में जानकारी या फिर अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। 

Leave a Comment