Graduation Pass 50000 List Check Kaise Kare | ba pass scholarship 2025 bihar List Check
Graduation Pass 50000 के लिस्ट में अगर आप लोग नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोग को सबसे पहले डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर प्रवेश करना जरूरी है।
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आप लोगों को Report एक बटन दिखाई देगा ।
जहां पर क्लिक कर देना आवश्यक है ।
सके बाद List of Eligible Students बटन पर टच करना आवश्यक है ।
फिर जो नया पेज खुलेगा इसमें पूछे गए आवश्यक जानकारी देना जरूरी है
और अपना विश्व विद्यालय का नाम दर्ज करना है तथा रजिस्ट्रेशन नंबर और मार्कशीट नंबर को अच्छी तरह से भर देना जरूरी है ।
फिर आप लोग को सर्च विकल्प प्रक्रिया करना आवश्यक है ।
उसके बाद Result Available लिखा हुआ आप सभी के स्क्रीन पर सफलतापूर्वक दिखाई देगा।
तो इसका मतलब है कि आपका नाम सूची में सफलतापूर्वक आ चुका है आप लोग को ग्रेजुएशन पास की स्कॉलरशिप की राशि ₹50000 प्राप्त हो जाएगा ।