---Advertisement---

Bihar Inter Caste Marriage Yojana 2024 : बिहार में अंतरजाति विवाह पर सरकार देगी 3 लाख रुपए सभी को यहां से करें आवेदन

By newwebsite392

Published On:

Bihar Inter Caste Marriage Yojana 2024 : बिहार में अंतरजाति विवाह पर सरकार देगी 3 लाख रुपए सभी को यहां से करें आवेदन
---Advertisement---

Bihar Inter-Caste Marriage Scheme: Overviews

Department Nameसमाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार
Post NameBihar Inter-Caste Marriage Scheme
Scheme Nameबिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन
Benefits1 लाख से लेकर 3 लाभ रूपये तक प्रोत्साहन 
Apply Mode Online/ Offline
Official Website state.bihar.gov.in/socialwelfare

Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़, Documents List

अगर आप बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक हैं:

  1. आधार कार्ड (दोनों पार्टनर के लिए)
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जन्म प्रमाण पत्र (दोनों पार्टनर के लिए)
  4. मतदाता पहचान पत्र
  5. PAN कार्ड
  6. शादी का निमंत्रण पत्र
  7. शादी का प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र (दोनों पार्टनर के लिए)
  9. शादी की फोटो (दोनों पार्टनर के साथ)
  10. मोबाइल नंबर
  11. पासपोर्ट साइज फोटो
  12. बैंक पासबुक (वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए)

How To Apply Inter Caste Marriage Yojana 2024

यदि आप बिहार के मूल निवासी हैं तो आप सभी को पता है कि बिहार में मुख्यमंत्री अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ₹1 लाख का अनुदान लेकर 3 लाख रुपये की राशि दी जा रही है जिसके लिए आप अपना आवेदन esuvidha.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले sams.sspmis.in/ESUV/Login.aspx ऑफीशियली वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद अपना “User ID” तथा “Password डालकर लोगों बटन पर क्लिककरें।
  • फिर “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने “Inter Caste Marriage” से जुड़ी सभी जानकारियां भरे।
  • फिर आप सभी अपने सभी “Documents” को “Upload” करते हुए सबमिट बटन परक्लिक करें।
  • फिर आप सभी के सामने आपका आवेदन फॉर्म देखने को मिल जाएगा।

Important Link

नोट- अपडेट में कहा गया है कि 2 सितंबर से आवेदन शुरू किए जाएंगे। लेकिन अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं किए गए हैं। जैसे ही आवेदन का लिंक एक्टिव होगा, उसका लिंक नीचे दिए गए लिंक एरिया में डाल दिया जाएगा जिसके माध्यम से सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

For Online ApplyClick Here
ई सुविधा – आवेदन प्रक्रिया प्रवाहClick Here
अधिसूचनाClick Here
ई-सुविधा – पोर्टल का दिशानिर्देशClick Here
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभार्थी को DBT से भुगतान की मार्गदर्शिकाClick Here
कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना के सुचारु कार्यान्वयन एंव लाभुकों को त्वरित भुगतान हेतु निम्नवत व्यवस्थाClick Here
Official WebsiteClick Here

---Advertisement---

Leave a Comment