UCO Bank ka Mobile Number Kaise Change Kare :- हमारे पास कई समय से यूके बैंक खाताधारक के प्रश्न आ रहे थे कि हमें न्यू मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है लेकिन इसके लिए बैंक नहीं जाना चाहते हैं यदि आप यूके बैंक खाता धारक हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि इस लेख में हम घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे. तो बस लास्ट तक देख लेना हैं.
UCO Bank ka Mobile Number kaise change kare-Overview
Name OF Bank | यूको बैंक |
---|---|
Article Name | UCO Bank ka Mobile Number kaise change kare |
Category | Bank |
Location | All India |
Website | www.ucobank.com |
आज के समय में हर एक व्यक्ति किसी ना किसी बैंक में अकाउंट ओपन करवाए है चाहे वह इंडिया के कोई भी बैंक ब्रांचों मे क्यों ना हो, और आप भी यूके बैंक में अकाउंट open करवाई हैं. हम सभी को पता है कि बहुत से बैंक अपने ग्राहकों online फ़ीचर नहीं दे पाते हैं जो ग्राहक की जरूरत को पूरी कर पाये, लेकिन कुछ ऐसे बैंक है जो अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देता है जैसे कि यूको बैंक,
यूको bank आपको कई सुविधा देते हैं और आज हम उन्हीं में से एक के बारे में जानेंगे, घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें, तो यह बिल्कुल ही आसान है क्योंकि कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए विधि?
मोबाइल नंबर चेंज करने के कई विधि है आप घर बैठे भी बदल सकते हैं और बैंक ब्रांच से भी update करवा सकते हैं।
- ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग से चेंज कर सकते हैं।
- एटीएम मशीन के द्वारा चेंज कर सकते हैं।
- बैंक ब्रांच से चेंज कर सकते हैं।
तो इनमें से किसी भी विधि के द्वारा पूंजीकरण नंबर चेंज कर सकते हैं।
UCO Bank Registration Mobile Number Change कैसे करें?
Registration मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल बैंकिंग होनी चाहिए. इसके साथ-साथ आपके पास एटीएम कार्ड अवश्य होना चाहिए यदि आपके पास एटीएम कार्ड है और आपने अभी तक यूको bank का ATM पिन जनरेट नहीं किए हैं तो इसके बारे में भी नीचे आर्टिकल मिल जाएंगे.
मोबाइल नंबर चेंज करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि आपका मोबाइल नंबर खो गया है तो भी आप चेंज कर सकते हैं और यदि आपका मोबाइल नंबर है और उसके बदले कोई न्यू मोबाइल नंबर लिए हैं और अपडेट करना चाहते हैं तो ऐसे में भी अपग्रेड कर सकते हैं.
यूको बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे?
- सबसे पहले uco mbacking मे login करे।
- My profile विकल्प पर क्लिक करें।
- Update mobile number (अपडेट मोबाइल नंबर) विकल्प सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने आपका पुराना मोबाइल नंबर शो करेगा उसके ठीक नीचे दो खाली बॉक्स दिखाई देंगे।
- न्यू मोबाइल नंबर डालें।
- दोबारा न्यू मोबाइल नंबर डालें।
- Verify बटन पर क्लिक करे।
- अब OTP डाले proceed बटन पर क्लिक करे.।
- ATM card का डिटेल्स भरे।
- Submit बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कुछ T&c शो करेगा तो आप पढ़ सकते हैं उसके बाद Agree बटन पर क्लिक करे।
- अब न्यू mobile नंबर पर 6 आंक का ओटीपी आएगा उसे डाले.।
- Transaction pin डाले।
- Ok बटन पर क्लिक करे।
इतना करते ही आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा, तो इसी तरह से आप घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं.
ध्यान :- यदि आपके बैंक अकाउंट से कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नहीं है या फिर आपको पता नहीं है कि कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तो इसके लिए आपको मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पता कर सकते हैं. फिर भी कई लोग ऐसे होंगे जिनको मोबाइल बैंकिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं है. |
---|
तो वह लोग अपने बैंक ब्रांच में जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं और वहां पर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जब आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तब आप लाइफ में कभी भी इस step को फॉलो करके कोई भी मोबाइल जोड़ सकते हैं.
यदि ऐसा करते है तो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर होना चाहिए, अगर रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया है और आपका खाता यूके बैंक मे है तो ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके, न्यू मोबाइल नंबर updated कर सकते है।
टोल फ्री नंबर | 18001030123 |
ईमेल | [email protected] |
फीडबैक ईमेल | [email protected] |
FAQs Uco Bank ka Mobile Number kaise change kare
यूको बैंक का पंजीकरण मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे
यदि आप रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए मोबाइल बैंकिंग के द्वारा बताते हैं Registration मोबाइल नंबर चेंज कैसे करते हैं तो सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग ओपन करें, प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें, अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प पर क्लिक करें, न्यू मोबाइल नंबर डालें, एटीएम डिटेल्स डाले, Tpin पिन डालें.
यूको बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन online
आशा करते हैं आज का uco bank mobile number kaise change kare यह छोटा सा लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमेशा इस साइट पर विजित कर सकते हैं और नीचे कमेंट करके बताएं क्या अपने मोबाइल नंबर चेंज कर लिए या नही।
Read More
- UP Pre Matric Scholarship 2023-24 Apply Online for Class 9th and 10th
- IPPB Customer ID Kaise Nikale: घर बैठे निकाले अपना IPPB Customer ID
- Bank Of Baroda User ID कैसे पता करे?
- Check Canara Bank Account Balance by Missed call or SMS
- How to Check PNB ATM Card Tracking Status?
- How to do SBI Credit Card KYC Update online?
- Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 : 8वीं और 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे; जानिए क्या स्कीम है और कैसे आवेदन करें
- Patna Zoo Ticket Booking Online 2023
- Sahara Refund Portal Form Rejected: Application Status Check?
- Birth Certificate Download – जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें