SBI E MUDRA LOAN 2024: अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में खाता है और साथ ही आपको पैसों की आवश्यकता है तो बैंक आपको 50000 रुपये की राशी दे रही है। आप इस राशी का इस्तेमाल किसी बिजनेस को स्टार्ट करने या पहले से चल रहे बिजनेस को बढाने के लिए कर सकते है।
दरअसल दोस्तों पिछले कुछ सालों से भारत सरकार और सभी वित्तीय सस्थाएं नए उद्दमों के लिए अंधाधुंध लोन दे रही है। क्योंकी सरकार जानती है कि जब देश के छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) विकसित होंगे तभी देश की अर्थव्यवस्था का भी विकास होगा।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि एसबीआई ई-मुद्रा लोन क्या है (SBI E Mudra Loan Kya Hai) इसके लाभ क्या है? पात्रता, जरुरी डॉक्युमेंट और आवेदन कैसे करें (SBI E Mudra Loan Kaise Le)
SBI E Mudra Loan 2024
प्रधानमंत्री जी ने पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत SBI बैंक भी SBI E Mudra Loan दे रही है। लेकीन एसबीआई की इस बिजनेस लोन योजना के तहत 50000 की राशी बिजनेस करने के लिए लोन के रुप में देती है।
योजना | SBI E Mudra Loan |
ब्याज दर | बिजनेस लोन से जुड़ी ब्याज दर |
लोन राशी | 50,000 से 10 लाख रुपये |
सिक्योरिटी | बिना सिक्योरिटी |
वेबसाईट | https://emudra.bank.sbi:8044/emudra |
SBI E Mudra Loan के लाभ
एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना के तहत आपको निम्न फायदे मिलते है:
- खुद का बिजनेस शुरु करने वालों के लिए बहुत ही लाभदायक है।
- इसके तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की लोन राशि ऑफर की जाती है।
- लोन की भुगतान अवधि 5 वर्ष तक होती है।
- 50,000 रुपये तक का तुरंत लोन उपलब्ध होता है।
- 50,000 से 10 लाभ रुपये तक की लोन राशि के लिए SBI की नज़दीकी ब्रांच में जाना होता है।
SBI E Mudra Loan जरुरी डॉक्युमेंट
एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को निम्न डाक्युमेंट तैयार कर लेने चाहिए:
- KYC के लिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड
- SBI बैंक में सेविंग या करंट खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एप्लीकेशन फॉर्म
- बिजनेस सर्टिफिकेट
- आधार के साथ लिंक मोबाईल नंबर
- उद्योग आधार कार्ड
- GSTIN ( यदि मौजूद हो)
- केटेगरी प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST)
SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप कोई बिजनेस शुरु करना चाहते है और एसबीआई ई-मुद्रा लोन की योग्यताओं को पूरा करते है तो इसके लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको एसबीआई ई-मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां नीचे “Proceed To E Mudra” बटन पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने लोन की पूरी डिटैल आएगी जिसे ध्यानपूर्वक पढना है।
- अब अगले पेज में मोबाईल नंबर, खाता नंबर और लोन की राशि डालकर Proceed करें।
- फिर अगरे पेज में अपनी पूरी डिटैल भरकर, उद्योग आधार जैसी जानकारी भरें।
- बैंक अकाउंट और बाकी सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करदें।
बस आप कुछ इस तरीके से एसबीआई ई-मुद्रा लोन में आवेदन कर सकते है इसके अलावा आप SBI की शाखा में जाकर भी आवेदन फिल कर सकते है।
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Read More:
- Gujarat High Court Vacancy 2024 [1318 Post] Apply Online
- Maharashtra SSC Result 2024 Link (Out) mahresult.nic.in 2024 Std 10 Result, Mark sheet
- Ayushman Card Kaise Banaye 2024 | आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाये, 5 लाख का लाभ
- Sauchalay List Kaise Check Kare 2024 | शौचालय लिस्ट हुआ जारी, अपना नाम चेक करे
- Free Silai Machine Yojana 2024 | फ्री सिलाई मशीन योजना, मिलेगा ₹15000 डायरेक्ट बैंक में
- PMMVY Registration Online 2024 | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत ₹5000 मिलेगा
- Railway ICF Apprentice Bharti 2024 – 10वी पास युवाओं के लिए आया रेलवे में अपरेंटिसशिप भर्ती जल्दी करे आवेदन
- Ration Card List 2024 : राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करे अपना नाम
- PMEGP Loan Process – 50 लाख लोन के लिए अप्लाई कैसे करे साथ में 35% सब्सिडी के साथ
- RRB ALP Vacancy 2024 दक्षिण पूर्व रेलवे ने 827 सहायक लोको पायलट पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी
- Mahtari Vandan Yojana 2024 महिलाओं को 12,000 मिलेगा अभी करे आवेदन
- PM Matru Vandana Yojana 2024 पहली बार माँ बनने पर 5,000 व दूसरी बार मिलेंगे 6,000 अभी करे आवेदन
- Mission Buniyaad Level 3 Result 2024 Link Out
- Indian Air Force Group Y Rally Recruitment 2024 Online