---Advertisement---

SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन

By Bharat Job Result

Published On:

SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
---Advertisement---

SBI E MUDRA LOAN 2024: अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में खाता है और साथ ही आपको पैसों की आवश्यकता है तो बैंक आपको 50000 रुपये की राशी दे रही है। आप इस राशी का इस्तेमाल किसी बिजनेस को स्टार्ट करने या पहले से चल रहे बिजनेस को बढाने के लिए कर सकते है।

दरअसल दोस्तों पिछले कुछ सालों से भारत सरकार और सभी वित्तीय सस्थाएं नए उद्दमों के लिए अंधाधुंध लोन दे रही है। क्योंकी सरकार जानती है कि जब देश के छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) विकसित होंगे तभी देश की अर्थव्यवस्था का भी विकास होगा।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि एसबीआई ई-मुद्रा लोन क्या है (SBI E Mudra Loan Kya Hai) इसके लाभ क्या है? पात्रता, जरुरी डॉक्युमेंट और आवेदन कैसे करें (SBI E Mudra Loan Kaise Le)

SBI E Mudra Loan 2024

प्रधानमंत्री जी ने पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत SBI बैंक भी SBI E Mudra Loan दे रही है। लेकीन एसबीआई की इस बिजनेस लोन योजना के तहत 50000 की राशी बिजनेस करने के लिए लोन के रुप में देती है।

योजनाSBI E Mudra Loan
ब्याज दरबिजनेस लोन से जुड़ी ब्याज दर
लोन राशी50,000 से 10 लाख रुपये
सिक्योरिटीबिना सिक्योरिटी
वेबसाईटhttps://emudra.bank.sbi:8044/emudra

SBI E Mudra Loan के लाभ

एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना के तहत आपको निम्न फायदे मिलते है:

  • खुद का बिजनेस शुरु करने वालों के लिए बहुत ही लाभदायक है।
  • इसके तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की लोन राशि ऑफर की जाती है।
  • लोन की भुगतान अवधि 5 वर्ष तक होती है।
  • 50,000 रुपये तक का तुरंत लोन उपलब्ध होता है।
  • 50,000 से 10 लाभ रुपये तक की लोन राशि के लिए SBI की नज़दीकी ब्रांच में जाना होता है।

SBI E Mudra Loan जरुरी डॉक्युमेंट

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को निम्न डाक्युमेंट तैयार कर लेने चाहिए:

  • KYC के लिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड
  • SBI बैंक में सेविंग या करंट खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • बिजनेस सर्टिफिकेट
  • आधार के साथ लिंक मोबाईल नंबर
  • उद्योग आधार कार्ड
  • GSTIN ( यदि मौजूद हो)
  • केटेगरी प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST)

SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप कोई बिजनेस शुरु करना चाहते है और एसबीआई ई-मुद्रा लोन की योग्यताओं को पूरा करते है तो इसके लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको एसबीआई ई-मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहां नीचे “Proceed To E Mudra” बटन पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने लोन की पूरी डिटैल आएगी जिसे ध्यानपूर्वक पढना है।
  • अब अगले पेज में मोबाईल नंबर, खाता नंबर और लोन की राशि डालकर Proceed करें।
  • फिर अगरे पेज में अपनी पूरी डिटैल भरकर, उद्योग आधार जैसी जानकारी भरें।
  • बैंक अकाउंट और बाकी सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करदें।

बस आप कुछ इस तरीके से एसबीआई ई-मुद्रा लोन में आवेदन कर सकते है इसके अलावा आप SBI की शाखा में जाकर भी आवेदन फिल कर सकते है।

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Read More:

Leave a Comment