Pathaan Movie – Pathaan Movie release date, Pathaan Movie Star Cast, Pathaan Movie Tickets Booking, Pathaan Movie Story, पठान मूवी कब रिलीज होगी, Pathaan Movie Teaser, Star Cast, Story,
Tidings – पठान मूवी 25 January 2023 को रिलीज को की जायेगी। जल्दी ही आप सभी को पठान मूवी ट्रेलर यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगा। |
Pathaan Movie release date
पठान मूवी में शाहरुख खान को एक एजेंट के किरदार के रोल में दिखाया गया है। इस मूवी में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोणे ने अहम् भूमिका निभाया है। इस मूवी से शाहरुख खान काफी टाइम के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे है। पठान मूवी को काफी हाई बजट पर बनाया जा रहा है। पठान मूवी को 25 January 2023 में रिलीज किया जाएगा।

पठान मूवी की शूटिंग लगभग पूरी कर ली गयी है। जल्द ही हमको पठान मूवी का ट्रेलर देखने को मिल जाएगा। पठान मूवी को एक यूनिवर्स के रूप में बनाया जा रहा है। इस मूवी में war movie से hrithik roshan और tiger movie से सलमान खान का केमियो रोल होगा पठान मूवी में पठान मूवी में। पठान मूवी में नेगिटिव रोल में जॉन अब्राहम ने निभाया है।
Pathaan Movie Teaser
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के 57वें बर्थडे पर यशराज फिल्म्स ने उनकी आगामी फिल्म ‘पठान’ का धमाकेदार टीजर लॉन्च कर दिया है। इस टीजर में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण और विलेन जॉन अब्राहम की झलक देखने को मिली है। इस टीजर में ऐसे धमाकेदार एक्शन सीन्स हैं जिसे देख फैंस की ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन की भी आंखें फटी रह गई हैं। उन्होंने पठान के टीजर पर प्रतिक्रिया देते दी। वहीं ट्विटर पर #Pathaan और #Shahrukhkhan जैसे हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे हैं।
Pathaan Movie Teaser Review
शाहरुख खान के फैंस को ‘पठान’ का टीजर काफी धांसू लग रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर कर किंग खान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है पठान संघर्षरत बॉलीवुड को बचा लेगा! एसआरके को लंबे समय के बाद देखने अद्भुत है। अन्य यूजर ने लिखा, ‘द किंग इज बैक’। वहीं एक फैन ने ट्वीट किया, ‘इससे बेहतर दिन की शुरुआत हो ही नहीं सकती, आपने आग लगा दी।’
पठान का टीजर रिलीज होने ही सोशल मीडिया पर हैशटैग साहो ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया यूजर्स शाहरुख खान की फिल्म पठान की तुलना प्रभास की फिल्म साहो से कर रहे हैं। एक फैन ने दोनों का सीन शेयर करते हुए पूछा, इसमें से कौन सा बेहतर है? वहीं कुछ लोग साहो का टीजर शेयर कर उसे पठान के टीजर से बेहतर बता रहे हैं।
Pathaan Movie Song
Direct Link of Pathaan Movie Tickets Booking
https://in.bookmyshow.com
Book Via Paytm – Click Here
FAQ About Pathaan Movie Tickets Booking
Que-2 : पठान movie टिकट को बुक कैसे करे ?
Ans-आप Bookmyshow और Paytm के माध्यम से भी इस फिल्म की टिकट बुक कर सकते हो।
Que-1 : पठान को कब रिलीज़ किया जाएगा?
Ans- 25 January 2023
pathan full movie online,pathan movie 2022,pathan movie story,pathan movie trailer,pathan movie download,pathan movie release date 2022,pathan movie wikipedia,pathan movie ticket price,