Jamin Ka Rasid Kaise Download Kare | खेत का लगान ऑनलाइन भरे | किसी भी जमीन का रसीद कैसे काटे घर बैठे | BIHAR ME online rasid kaise kate | jamin ka rasid kaise karte hai | Bhunaksha Bihar – Bihar bhunaksha apne khet ka naksha kaise dekhe
Jamin Ka Rasid Kaise Download Kare: अगर आपने भी अपनी जमीन की रसीद के लिए अपने ब्लॉक के चक्कर लगाकर पैसा और समय दोनों बर्बाद किया है, लेकिन फिर भी असफलता हाथ लगी है, तो हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है जिसमें हम आपको Jamin ka Rashid kaise Download kare? के बारे में विस्तार से बताएंगे इस लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े ….
Jamin Ka Rasid Kaise Download Kare-Overview
WWW,BHARATJOBRESULT.COM | |
Name OF Department | Bihar Land Reforms. Gov. of India |
Article Name | Jamin Ka Rasid Kaise Download Kare |
Category | Sarkari Work |
Mode | Online |
Location | All India |
Official Website | www.bhulagan.bihar.gov.in |
Jamin Ka Rasid Kaise Download Kare?
- Home page पर आपको ऑनलाइन भुगतान का option मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा,
- click करने के बाद आपके सामने इसका एक new page खुलेगा जहां पर आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस form को ध्यान से भरे और submit के option पर click करना होगा,
- click करने के बाद आपके सामने नीचे की तरफ ही रैयर का नाम, खाता संख्या, खसरा संख्या आदि का option देखने को मिलेगा,
- इसी के आपको देखे का option मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा,
- click करने के बाद आपके सामने एक new page खुलेगा जहां पर आपको पुरानी / पिछली रसीद देखें का option मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा,
- click करने के बाद आपके सामने आपकी भूमि की पिछली रसीद / पुरानी रसीद दिखा दी जायेगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है और इसका लाभ प्राप्क कर सकते है।
अन्त, इस प्रकार बड़ी ही आसानी से हमारे सभी भूमि – मालिक अपनी किसी भी भूमि/खेत की पुरानी रसीद को देख एवं डाउनलोड कर सकते है।जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हमने दी….
Important Links
लंबित भुगतान देखें
|
ऑनलाइन भुगतान करें
|
भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए जमाबन्दी पंजी देखे
Join Telegram Group
Official Website
FAQ’s – Jamin Ka Rasid Kaise Download Kare?
Q 1. जमीन का रसीद कैसे देखते हैं?
Ans:- जमीन का रसीद देखने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फोलो करना होगा:-
- स्टेप-1 बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
- स्टेप-2 Online Lagan option को सेलेक्ट करें
- स्टेप-3 ऑनलाइन भुगतान करें option को चुनें
- स्टेप-4 लगान विवरण भरकर खोजें
- स्टेप-5 रैयत का नाम देखें
- स्टेप-6 ऑनलाइन लगान रसीद काटे
- स्टेप-7 पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट करें
Q 2. झारखण्ड में जमीन का रसीद कैसे देखे?
Ans:- झारखंड में जमीन के रिकॉर्ड्स ऑनलाइन check करने के लिए आपको Jharbhoomi Portal www.Jharbhoomi.nic.in पर जाना होगा |
Q 3.जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?
Ans:- जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फोलो करना होगा:-
- स्टेप-1 : जमीन का रिकॉर्ड देखने कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
- स्टेप-2 :- अब View Registered Document option पर click कीजिए।
- स्टेप-3 :- जमीन के रिकॉर्ड का समय और जमीन रजिस्ट्रेशन तारीख/डेट एवं साल चुनिए।
- स्टेप-4 :- सर्च ऑप्शन सेलेक्ट करे और जरुरी जानकारी प्रविष्ट करे।
Q 4 . जमीन का रसीद काटने में कितना पैसा लगता है?
Ans:- इस तरह पांच रुपये एक पैसे से 10 रुपये तक की जमाबंदी पर 10 रुपये, 10 रुपये एक पैसे से 15 रुपये तक की जमाबंदी पर 15 रुपये जमीन मालिकों को देने होंगे.