---Advertisement---

JAI SHREE RAM SHAYARI 2024 जय श्री राम शायरी डाउनलोड NEW LATEST JAY SHRI RAM LOVE ATTITUDE SHAYARI QUOTES

By Bharat Job Result

Published On:

---Advertisement---

जय श्री राम स्टेटस 2024 SMS शायरी हिंदी में | JAI SHREE RAM STATUS IN HINDIs : अयोध्या नगरी में  22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। दुनियाभर के हिंदुओं के लिए राम मंदिर का उद्घाटन बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान देशभर के कई मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ,सुंदरकांड पाठ और भंडारा इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में आप भी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी 2024 को अपने परिजनों, दोस्तों और करीबियों को बेहद खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

JAI SHREE RAM SHAYARI 2024


  
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,
जीवन में हर खुशियां पाएं,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई,
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की बधाई!

 !! *********** !!

जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

 !! *********** !!

मन राम का मंदिर है
यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग न होगा
बस राम को थामे रखना
रामलला के आगमन की हार्दिक बधाई

 !! *********** !!

राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलों को सुरुर मिला है,
जो भी गया रामजी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!

 !! *********** !!

गरज उठे गगन सार,समुंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!

 !! *********** !!

निकली है सज-धज के रामजी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की मंगलकामनाएं!

 !! *********** !!

अयोध्या जिनका धाम है,
राम जिनका नाम है
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
जय जय श्री राम
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!

 !! *********** !!

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख कर देख ले
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!

 !! *********** !!

जिनके मन में श्रीराम हैं,
भाग्य में उनके बैकुंठधाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की मंगलकामनाएं!

 !! *********** !!

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम…

Leave a Comment