IPPB Customer ID Kaise Nikale: घर बैठे निकाले अपना IPPB Customer ID

IPPB Customer ID Kaise Pata Kare, Indian Post Payment Bank Customer ID Kaise Pata Kare – IPPB भारत सरकार की पब्लिक सेक्टर बैंक है। आज हम इस पोस्ट में देखने वाले है की आप IPPB Customer ID कैसे पता करे उसके साथ ही हम (IPPB customer id kaise nikale, IPPB customer id number kaise nikale, IPPB ka customer id kaise pata kare, IPPB bank ka customer id kaise pata kare, IPPB customer id number, IPPB account number kaise pata kare) इन सभी के बारेमे भी जानकारी देखने वाले है।

IPPB Customer ID Kaise Nikale-Overviews

Name OF BankIndia Post Payments Bank ( IPPB )
Name of the ArticleIPPB Customer ID Kaise Nikale
Type of ArticleLatest Update
Mode of Getting Customer IDAs Per Condition
Charges NiIl
Detailed InformationPlease Read the Article Carefully.

कस्टमर केयर नंबर डायल करके IPPB Customer ID पता करें

यदि आपका आईपीपीबी पर खाता है और आप अपनी कस्टमर आईडी भूल गए हैं या फिर आपको पता करनी है तो आपको हम यहां इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट (आईपीपीबी) की कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके भी आप अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। अब आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले “155299” पर कॉल लगा लें। फोन लगाने के बाद जैसे-जैसे आपको मशीन आवाज भाषाओं को चुनने अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ संख्याएं दबाने को कहेंगे।
  2. इसके बाद आपके कॉल को आईपीपीबी के कर्मचारी से कनेक्ट कर दिया जाएगा। अब कॉल पर आपको कर्मचारी से अपनी आईआईपीपी की कस्टमर आईडी पता करने की सूचना दें।
  3. इसके बाद कर्मचारी आपको इसकी जानकारी देने से पहले कुछ जरूरी सवाल पूछेंगे जैसे आपका नाम, आईपीपीबी पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि। सभी जानकारी आपसे लेने के बाद कर्मचारी आपको आपकी आईपीपीबी कस्टमर आईडी नोट करने को कहेंगे‌। अब आप अपनी कस्टमर आईडी नोट कर लें।

ईमेल स्टेटमेंट से IPPB Customer ID और अकाउंट नंबर पता करें

कस्टमर केयर कॉल के अलावा, आईपीपीबी कस्टमर आईडी जानने का एक दूसरा तरीका भी मौजूद है। यदि आपका खाता आईपीपीबी में है और अपनी कस्टमर आईडी जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  • कस्टमर आईडी जानने के लिए अपने फोन पर रजिस्टर्ड ईमेल को खोलें। ई-मेल खुलते ही सर्च बार में जाकर ‘IPPB’ टाइप करें और फिर इंटर प्रेस कर दें।
  • अब आपको “IPPB E-statement” वाला मेल दिखाई देगा। आईपीपीबी आपको हर महीने एक मिनी स्टेटमेंट आपके मेल पर भेजता है। इसलिए यह: IPPB E-statement आपके ईमेल पर आया हुआ वही मेल है, तो तो अब इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको पासवर्ड पूछा जाएगा ताकि आप इस फाइल को डाउनलोड कर एक्सेस (access) कर सकें। पासवर्ड कुछ इस प्रकार होगा कि आपका जो नाम है उस नाम के शुरू के चार अक्षर कैपिटल लेटर्स में और उसके पीछे डेट ऑफ बर्थ “DDMMYY” फॉर्मेट में। उदाहरण के तौर पर यदि आपका नाम MUKESH है और आप की डेट ऑफ बर्थ: 15-10-1999 है तो पासवर्ड होगा: MUKE151099
  • तो अब आप पासवर्ड के पूछे गए स्थान पर अपने और डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से पासवर्ड डाल दें और इंटर पर क्लिक कर दें। अब आपके अकाउंट  स्टेटमेंट वाली फाइल डाउनलोड और ओपन हो जाएगी। इसलिए पासवर्ड डालकर PDF फाइल को ओपन कर लें।
  • पीडीएफ फाइल जब ओपन होगी तो स्क्रीन पर खुले हुए पेज पर आपको अपना अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी नंबर की जानकारी लिखी हुई मिल जाएगी।
सर्विसेजसंपर्क
कस्टमर केयर नंबर155299
डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर18008899860
ईमेल[email protected]

FAQs IPPB Customer ID Kaise Nikale

कस्टमर केयर नंबर डायल करके IPPB Customer ID पता करें

155299

ईमेल स्टेटमेंट से IPPB Customer ID और अकाउंट नंबर पता करें

How do I find my customer ID for IPPB by SMS?

India Post Payments Bank, provides the facility of SMS banking so that customers can quickly access the account details on their mobile phones, simply by sending an SMS to the IPPB’s SMS Banking number 7738062873. … Currently Available Services on SMS banking: Services SMS to be sent on 7738062873 Mini statement MINI

How can I get my customer ID?

The Customer ID is mentioned in the welcome letter and cheque book. It is also mentioned on the first page of Passbook and Account Statement.

Leave a Comment

Stefon Diggs Reacts To Bart Scott Making Fun Of His Brother’s Injury Bears Had Over $100,000 In Team Equipment Stolen This Week Aaron Rodgers Reveals What He Told Jordan Love After Defeating Bears Week 1 Ugly Fight Broke Out Between 49ers Fans On Thursday Night Thursday Practice Update On Raiders Wide Receiver Jakobi Meyers