How to register mobile number in Allahabad Indian Bank: इंडियन बैंक भारत के मुख्य सरकारी बैंकों में से एक है। इस बैंक की स्थापना सन 1907 में हुई थी और इसका हेड क्वार्टर चेन्नई में स्थित है। इंडियन बैंक कई सालों से अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करता आ रहा है। आपको यह भी बता दें कि वर्ष 2020 में इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक में मर्ज (विलय) हो चुका है।
How to register mobile number in Allahabad Indian Bank-Overview
Name OF Bank | इलाहाबाद इंडियन बैंक |
---|---|
Article Name | इलाहाबाद इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे |
Category | Bank |
Location | All India |
Website | https://indianbank.in/ |
इलाहाबाद इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को लोन, ट्रांजैक्शनल सर्विसेज, एटीएम सर्विसेज, स्टेटमेंट्स, और अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराने के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा भी प्रदान करता है।
इससे इलाहाबाद इंडियन बैंक के ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ बड़ी सरलता से प्राप्त कर रहे हैं। यदि आपने इलाहाबाद इंडियन बैंक में अपना अकाउंट बनाया है और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो हम आपको इस से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में देंगे।
इलाहाबाद इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट या बदल सकते है. इसके लिए जरुरत है की जो नंबर पहले से लिंक है, आप के पास एक्टिव रहना चाइये. इसके जगह नए नंबर अकाउंट में अपडेट कर सकते है.
क्या-क्या की जरुरत है?
नेट बैंकिंग फैसिलिटी, एटीएम/डेबिट कार्ड पिन के साथ और पुराना नंबर एक्टिव रहना चाइये
तो चलिए देखते है:
- सबसे पहले इंडियन बैंक के नेटबैंकिंग पेज पे आये. Net Banking Login
- यूजर ID और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर ले.
- नेटबैंकिंग अकाउंट के खुल जाने के बाद, कोने की और ऑप्शन मेनू पे जाये और फिर व्यू प्रोफाइल पे क्लिक करे. अब अपडेट ऑप्शन पे क्लिक कर के आगे बढे

- अब आप को पहले से लिंक नंबर पे OTP आएगी जिसे वेरीफाई करनी है जिससे उन्हें पता चलेगा की नंबर आप के पास ही है
- इसके बाद, नया मोबाइल नंबर, एटीएम/डेबिट कार्ड का १६ अंको का नंबर, एटीएम पिन, एक्सपायरी डेट (MM/YY) डाल के सबमिट पे क्लिक करे

- अंत में नए नंबर पे प्राप्त OTP डाल के कन्फर्म पे क्लिक करे.

- इस तरह से आप ने नया नंबर अपडेट कर लिया है.
इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?
नोट: दोस्तों, ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है. इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. पहली बार मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन देनी पड़ेगी. तो निचे हमने एक सैंपल एप्लीकेशन आप के लिए तैयार की है. इसकी मदद ले के एक एप्लीकेशन लेटर लिख ले और अपनी होम ब्रांच में जमा कर दे. इंग्लिश एप्लीकेशन भी निचे दी गयी हुई है. जमा करने के ३-५ दिन के अंदर आम तोर पे हो जाती है.
Event | Contact |
---|---|
टोल फ्री नंबर | 1800 425 00 000 |
ईमेल | [email protected] |
इंडियन बैंक मोबाइल लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर 2023
एप्लीकेशन लेटर लिखने के लिए क्या-क्या चाइये?
- एक A4 सफ़ेद पेपर
- एक ब्लू या ब्लैक पेन
चलिए अब एप्लीकेशन लिखना शुरू करते है. निचे दी गयी एप्लीकेशन को आप एक सफ़ेद A4 पेपर पर उतार ले और XXXX की जगह पे आप अपना डिटेल्स भर ले.
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
इंडियन बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXXX
दिनाँक – XX.XX.2023
विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
सुचना: जब भी आप बैंक जायेंगे इस आवेदन को ले के तो उसके साथ अपना एक ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड) ले जाना ना भूले। इसके साथ ही अपना बैंक पासबुक भी ले।
रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन कैसे करे?
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
इंडियन बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXX
दिनाँक – XX.XX.2023
विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX
सधन्यवाद।
नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी भासा में लिख सकते है अपने सुविदा अनुसार। मेने आप के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए इंग्लिश भासा में भी एप्लीकेशन लेटर उपलब्ध करा दी है। आप दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।

इंडियन बैंक मोबाइल नंबर लिंक एप्लीकेशन इंग्लिश में
To
The Branch Manager
Indian Bank
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: 01.01.2023
Subject: Application for Mobile Number Registration with Account
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name)
(Your Mobile Number)
Read More
- UP Pre Matric Scholarship 2023-24 Apply Online for Class 9th and 10th
- IPPB Customer ID Kaise Nikale: घर बैठे निकाले अपना IPPB Customer ID
- Bank Of Baroda User ID कैसे पता करे?
- Check Canara Bank Account Balance by Missed call or SMS
- How to Check PNB ATM Card Tracking Status?
- How to do SBI Credit Card KYC Update online?
- Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 : 8वीं और 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे; जानिए क्या स्कीम है और कैसे आवेदन करें
- Patna Zoo Ticket Booking Online 2023
- Sahara Refund Portal Form Rejected: Application Status Check?
- Birth Certificate Download – जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें