---Advertisement---

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: bihar kharif fasal bima 2024, किसानो को मिलेगा 20,000 रुपया ऑनलाइन शुरू

By Bharat Job Result

Published On:

---Advertisement---

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: bihar kharif fasal bima 2024, किसानो को मिलेगा 20,000 रुपया ऑनलाइन शुरू: अगर आप भी बिहार के एक किसान है तो आपके लिए एक अच्छी योजना की जानकारी लेकर आए हुए है, यह योजना बिहार के सहकारिता विभाग के तरफ से चलाया जाता है, जिसका नाम “ बिहार राज्य फसल सहायता योजना ” है, जिसमे किसानो को खरीफ फसल के लिए 20,000 तक सहायता राशी मिलता है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana: Overviews

Scheme Nameबिहार राज्य फसल सहायता योजना
Departmentsबिहार सहकारिता विभाग
Benefit7,500/- to 20,000/–
Apply ModeOnline
Years2024-25
Online Start FromStarted
Last Date31 October 2024
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Apply Dates

  • Online Start form: Already Started
  • Online Last Date: 31 अक्टूबर 2024
  • फसल कटनी प्रयोग के सम्पादन तथा इसके फलाफल के ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि एवं योग्य ग्राम पंचायतो का चयन: 15 फरवरी 2025
  • चयनित ग्राम पंचायतो / अधिसूचित क्षेत्र आवेदक किसानो द्वारा दस्तावेजो का पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2025
  • सहायता राशी का भुगतान: मार्च / अप्रैल 2025

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Benefits (योजना का लाभ)

  • (क) थ्रेशहोल्ड उपज दर की तुलना में वास्तविक उपज दर में 20% तक हास (नुकशान) की स्थिति में 7,500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो (02) हेक्टेयर तक कुल 15,000 रूपये सहायता राशी अनुमान्य है |
  • (ख) थ्रेशहोल्ड उपज दर की तुलना में वास्तविक उपज दर में 20% से ज्यादा हास (नुकशान) की स्थिति में 10,000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो (02) हेक्टेयर तक कुल 20,000 रूपये सहायता राशी अनुमान्य है |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Eligibility (किन्हें मिलेगा लाभ)

  • रैयत किसान :- ऐसे सभी किसान जो अपनी रैयती भूमि पर खेती स्वयं करते हो |
  • गैर-रैयत किसान :- ऐसे सभी किसान जो दुसरे रैयतों की भूमि पर खेती करते हो |
  • रैयत एवं गैर रैयत किसान :- ऐसे किसान जो अपनी रैयती भूमि पर खेती करने के साथ-साथ दुसरे रैयतो की भूमि पर भी खेती करते है.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana:ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको ऑनलाइन सेवाएँ के विकल्प पर जाना होगा,
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा.
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Apply Links

Apply OnlineClick Here
Check Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment