Bank Of Baroda User ID कैसे पता करे?

बैंक ऑफ बड़ौदा User Id कैसे पता करें | बैंक का यूजर आईडी कैसे पता करें Bank of Baroda | बैंक ऑफ बड़ौदा का यूजर आईडी कैसे पता करें | मैं बॉब में अपनी यूजर आईडी कैसे ढूंढूं | Apna Bank of Baroda User Id Kaise Pata Kare | Bank of Baroda User Id Kaise Nikale | Bank of Baroda Ka User Id Kaise Jane | Bank of Baroda Ka User Id Kaise Check Kare | Bank of Baroda  User Id Kaise Pata Kare | BOB User Id Kaise Pata Kare | BOB Me User Id Kaise Nikale

बैंक ऑफ बड़ौदा दुनियाँ में कहीं से भी अपने बैंक में नेट बैंकिंग के द्वारा एकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। जिसे आप 24 घण्टे अपने घर, ऑफिस, रास्ते कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और आप अपना बैंक बैलेंस, फिक्स डिपोज़िट की स्थिति देख सकते हैं, और एक ही समय में कई खातों को मैनेज कर सकते हैं।

और अपने virtual चेक बुक ले सकते हैं और भी बहुत से बैंक संबंधित कार्य इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिये आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस एक अच्छे इंटरनेट की ज़रूरत होती हैं, और जब आप एकाउंट खोलते हैं तो बैंक द्वारा आपको एक user id और पासवर्ड दिया जाता हैं। आप उस User id और पासवर्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं।

How to know Bank Of Baroda User ID?-Overview

Name OF Bankबैंक ऑफ बड़ौदा
Article NameBank Of Baroda User ID कैसे पता करे?
CategoryBank
Check ModeOnline
LocationAll India
Website https://feba.bobibanking.com/

बैंक ऑफ बड़ौदा की User id कैसे पता करें?

बहुत सारे कारण हो सकते हैं User id खो देने के, हो सकता है आपको याद ना रहा हो, तो अब आप क्या करेंगें क्योंकि बिना रेजिस्टर User id और पासवर्ड के तो आप मुश्किल में पड़ जायेगें कि कैसे अपने एकाउंट में लॉग इन करें। और बैंक का लेन देन कैसे करें। तो घबराएं नहीं आज हम आपको बताते है यदि आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग का user id और पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे कैसे retrieve करें। बस साधारण सी नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करते चलिए।

स्टेप 1: सबसे पहले आप desktop या अपने फोन से किसी भी ब्राउज़र पर जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल साइट https://feba.bobibanking.com पर जाइये। यहाँ आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का interface खुल जायेगा, जहाँ आपको सीधे हाथ पर log in पर क्लिक करना है।

Log in पर क्लिक करते ही आपके सामने log in पेज अजायेगा, यहाँ आपको for customer का पेज खुल जायेगा जिसमें कई ऑपशन होंगे, इसमें से आपको आप भारत से हैं तो आपको पहला ऑपशन net banking India का चुनाव करना है और यदि किसी और देश से है तो दूसरा ऑपशन net banking international का चुनाव करना है। यहाँ आपको user id और पासवर्ड के नीचे Forget User ID पर क्लिक करना है।

forgot user id bank of baroda

स्टेप 2: यहाँ एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का 14 संख्या वाला बैंक एकाउंट नंबर डालना है और नीचे आपको मोबाइल नंबर और email में से किसी एक का चुनाव करना है जिस पर आप user id मंगवाना चाहते हैं।

recover user id bank of baroda

Note: मोबाइल नंबर के साथ ही 91 ज़रूर डालें। और अब Continue पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 3: यहाँ आपको एक OTP interface दिखेगा, आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP भेजा जायेगा। वह आप यहाँ डाल दें। और continue पर जाकर दोबारा क्लिक करें। अगर आपको OTP प्राप्त ना हो तो resend पर जाकर क्लिक करें।

get bob user id

अब आपका user id आपके मोबाइल नंबर या ईमेल id पर भेज दिया जायेगा। यह था बिल्कुल साधारण सा तरीका बैंक ऑफ बड़ौदा का user id पता लगाने का, अब यदि आपका user id खो जाए या आप भूल जाएं तो खबराएँ नहीं बस ऊपर गए तरीके को अपनाएं और परेशानी से बचें।

FAQs Bank Of Baroda User ID कैसे पता करे?

Bank Of Baroda User ID कैसे पता करे?

https://feba.bobibanking.com/default.htm

bob user id कैसे पता करें,bank of baroda ki user id कैसे पता करें,bank of baroda,bank of baroda net banking,bank of baroda internet banking,bank of baroda user id kaise pata kare,bank of baroda user id,bank of baroda user id कैसे पता करें,bank of baroda ki user id find kaise kare,bank of baroda customer id kaise pata kare,user id कैसे पता करे,how to find user id of bank of baroda,bank of baroda net banking user id kaise pata kare,bank of baroda forgot user id

Leave a Comment

Packers Were Booed Off The Field At Halftime Tonight Deion Sanders Not Happy With Criticism Of One NFL Head Coach Report: Clemson Could Be Leaving The ACC Very Soon Everyone’s Saying Same Thing About Zach Wilson After Taylor Swift’s Decision Longtime NFL Insider Has Two-Word Message For Colin Kaepernick