bank khata chalu hai ya band kaise dekhe | kaise pata kare bank account chalu hai ya band
बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें? Bank Khata Chalu hai Ya Band Kaise Pata Kare : बैंक खाता या अकाउंट को अपडेट रखने तथा उससे जुड़ी सभी जानकारी को सही रखने के लिए आपको अपनी शाखा से संपर्क बनाए रखना चाहिए। कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि कब उनका बैंक खाता बंद हो जाता है और बैंक खाता चालू है या बंद यह कैसे पता करें आदि जानकारी हासिल नहीं कर पाते हैं। आज का हमारा आर्टिकल बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें आदि से संबंधित है जिसमें हम आपको आपका बैंक खाता चालू है या नहीं आदि से संबंधित जानकारी देंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका बैंक खाता चालू है या बंद तो सबसे पहले आपको इस राह में यह जानने की जरूरत है कि डॉर्मेंट अकाउंट क्या होता है?
डॉर्मेंट अकाउंट का अर्थ है कि यदि किसी बैंक खाते में 24 महीने (2 साल) से ज्यादा लेन-देन नहीं हुआ है तो उसे बंद कर दिया जाता है और उसे डॉर्मेंट अकाउंट की लिस्ट में डाल दिया जाता है। ऐसे में जब तक खाताधारक बैंक शाखा से संपर्क करके इस खाते को दोबारा से चालू नहीं करवाएगा तब तक वह इस खाते से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर पाएगा।
इसके अलावा यदि किसी खाताधारक ने अपने बैंक खाते में 12 महीने से कोई लेन-देन नहीं किया है तो उसे बैंक द्वारा इनएक्टिव (Inactive) कर दिया जाता है और खाताधारक बैंक शाखा से अपने अकाउंट को पुनः चालू करने के बाद ही इसे इस्तेमाल कर पाएगा।
Bank Khata Chalu hai Ya Band Kaise Pata Kare-Overviews
Name OF Article | बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें? |
---|---|
Category | Bank |
Check Mode | Online |
Location | All India |
Official Site | Click Here |
बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें?
यदि आप बैंक खाता चालू है या बंद यह पता करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से जानकारी हासिल कर सकते हैं-:
1. आधार कार्ड द्वारा बैंक खाते से संबंधित जानकारी हासिल करना
यदि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है तो आप निम्नलिखित तरीके से आधार कार्ड द्वारा बैंक खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं-:
स्टेप 1: सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा जिस पर Aadhaar Service ऑप्शन नजर आएगा, अतः उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें Aadhar Linking Status का ऑप्शन नजर आएगा जिसमें Check Aadhar/ Bank Linking Status पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको अपने आधार नंबर के 12 डिजिट को दर्ज करना होगा या आपको वर्चुअल आईडी नंबर के 16 डिजिट को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको पेज पर एक कैप्चा कोड नजर आएगा जिसे देखकर आपको उसे बॉक्स में सही से भरना होगा।

इसके बाद आपको पेज पर Send OTP का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करते ही आधार से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें ओटीपी नंबर होगा। इसके बाद पेज पर दिए गए ऑप्शन Enter OTP बॉक्स में आपको मोबाइल पर मैसेज द्वारा मिले ओटीपी नंबर को दर्ज करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद आपको पेज पर ही नीचे Submit Button नजर आएगा जिस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी नजर आ जाएगी जिसमें आपको बैंक खाता चालू है या नहीं यह जानकारी भी हासिल होगी।

2. बैंक शाखा के कस्टमर केयर नंबर द्वारा बैंक खाते की जानकारी हासिल करना
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका बैंक खाता चालू है या बंद तो आप बैंक शाखा के कस्टमर केयर नंबर द्वारा अपने बैंक खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं। बैंक शाखा के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते ही बैंक द्वारा नियुक्त एक एग्जीक्यूटिव आपसे कुछ जानकारी मांगेगा जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाते का नंबर, घर का पता आदि जानकारी शामिल होंगी और यह जानकारी हासिल करने के बाद एग्जीक्यूटिव आपके खाते की अपडेटेड स्थिति आपको दे देगा। इसके अलावा आप बैंक शाखा के कस्टमर केयर नंबर पर अपने बैंक खाते में होने वाली किसी भी समस्या के लिए शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
3. Internet Banking, PhonePe, Paytm द्वारा बैंक खाते की जानकारी हासिल करना
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका बैंक खाता चालू है या बंद तो आप घर बैठे ही Internet Banking, PhonePay aur Paytm की सहायता से अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फोन पे या पेटीएम ऐप खोलें।
- इसके बाद आप Pay Now ऑप्शन में किसी भी अपने जानकार का नंबर या यूपीआई आईडी डालें।
- फिर आप अपने बैंक अकाउंट से कुछ पैसे किसी अन्य बैंक अकाउंट में भेजें।
- यदि यह पैसे बिना किसी समस्या के आपके बैंक अकाउंट से चले जाते हैं तो आपका अकाउंट एक्टिव है।
- आप अपने अकाउंट में किसी दूसरे के पेमेंट एप से पैसे डालकर भी चेक कर सकते हैं। पैसे आ जाते हैं तो आपका अकाउंट चालू है वरना बंद हैं।
इसके अलावा यदि आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे नहीं भेज पा रहे हैं तो समझ जाइए कि आपका अकाउंट Inactive हो चुका है। हालांकि बैंक अकाउंट बंद होने पर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए जानकारी हासिल हो जाएगी। इसके अलावा यदि आप किसी डिजिटल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से पैसों का लेनदेन कर रहे हैं तो आपको लेन-देन में समस्या आने पर फोन स्क्रीन पर ही लेनदेन ना होने की समस्याओं के कारण पता चल जाएंगे।
4. ATM या Debit Card से बैंक खाते की जानकारी हासिल करना
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका बैंक खाता चालू है या बंद तो आप एटीएम या डेबिट कार्ड की सहायता से अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने डेबिट कार्ड द्वारा एटीएम से कुछ पैसे निकाल कर देखें यदि किसी समस्या के बिना पैसे निकल जाते हैं तो आपका खाता चालू है और यदि आप पैसे निकालने में असमर्थ है तो एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ही आपको पैसे ना निकलने के कारण दिखाई देने लगेंगे।
5. बैंक शाखा द्वारा बैंक खाते की जानकारी हासिल करना
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका बैंक खाता चालू है या बंद तो आप सीधा अपने बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं। बैंक शाखा में आप किसी भी कर्मचारी द्वारा बैंक खाते से संबंधित लेनदेन की समस्या को लेकर शिकायत कर सकते हैं और इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको आपके खाते से संबंधित सभी जानकारी दे देगा।
bank khata chalu hai ya band kaise dekhe,bank khata chalu hai ya band kaise pata kare,kaise pata kare bank account chalu hai ya band,bank account chalu hai ya band kaise pata kare,bank account band hai ya chalu kaise pata kare,khata chalu hai ya band kaise check kare,khata band hai ya chalu kaise pata kare,bank khata aadhar se link hai ya nahi kaise pata karen,bank account chalu hai ya band kaise pata kare mobile se,account chalu hai ya band kaise pata kare
FAQs-Bank Khata Chalu hai Ya Band Kaise Pata Kare-
1. How can I check whether my bank account is active or closed?
You can check the status of your bank account by contacting your bank’s customer support or visiting your bank branch in person. They will be able to provide you with the current status of your account.
2. Can I check the status of my bank account online?
Yes, many banks offer online banking services that allow you to check the status of your account. Log in to your internet banking account and navigate to the account summary or account details section to view the status.
3. What information do I need to provide to check the status of my bank account?
When contacting your bank’s customer support, you will likely need to provide your account number and some personal identification details, such as your full name and date of birth, to verify your identity.
4. Is there a way to check the account status without visiting the bank or contacting customer support?
The most reliable way to check the status of your bank account is by contacting customer support or visiting the bank in person. Some banks may also provide account status information through their mobile banking app or SMS services.
5. Can a closed bank account be reactivated?
In some cases, a closed bank account can be reactivated if it was closed recently. However, this will depend on the bank’s policies and the reasons for closing the account. If you want to reopen a closed account, you should contact your bank for guidance.
6. What are the possible reasons for a bank account being closed?
A bank account may be closed for various reasons, such as non-compliance with the bank’s terms and conditions, account inactivity, request from the account holder, suspicious activities, or any legal issues.
7. How can I avoid my bank account from being closed due to inactivity?
To avoid your bank account from being closed due to inactivity, make sure to perform regular transactions or maintain the minimum balance required as per the bank’s policies. Keeping your account active will help prevent its closure.
8. Can I check the status of my bank account with other banks where I don’t hold an account?
No, you can only check the status of bank accounts for which you are the account holder or authorized signatory. You cannot inquire about the status of accounts held by other individuals or entities.
9. What should I do if I find that my bank account has been closed without my knowledge?
If you discover that your bank account has been closed without your knowledge, immediately contact your bank’s customer support or visit the bank in person to inquire about the reason for the closure and seek resolution.
10. Is there any fee for checking the status of my bank account?
As of my last update in September 2021, many banks do not charge a fee for checking the status of your bank account. However, it’s best to verify with your bank or refer to their latest fee schedule for any updates.